शिमला।। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह का नाम शिमला रूरल सीट के लिए प्रपोज किया है। गौरतलब है कि अब तक मुख्यमंत्री अपने बेटे के चुनाव में उतरने के सिर्फ संकेत देते रहे हैं।
खबर है कि वीरभद्र सिंह ने अपने सरकारी आवास ओकओवर में शिमला ग्रामीण क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामनाएं विक्रमादित्य के साथ हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वीरभद्र इस वक्त खुद शिमला रूरल सीट से विधायक हैं। वह खुद कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।