मंडी में बारिश के बीच हो रही सड़कों की टारिंग, कोई पूछने वाला नहीं

Image: Balbir Thakur/FB

मंडी।। हिमाचल प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर लोग अक्सर परेशान रहते हैं। परेशानी इस बात को लेकर भी होती है कि सड़क पक्की होने के कुछ ही दिनों के अंदर उखड़ जाया करती है। सोचिए, जब ठंडे वातावरण में बारिश के बीच टारिंग की जाएगी तो वह टिकेगी कैसे? क्या वह आने वाले दिनों में होने वाली बरसात को सह पाएगी?

मंडी में बरोट की ओर जाने वाली सड़क में इन दिनों झटिंगरी और घटासनी के बीच टारिंग का काम चला हुआ है। मगर बलबीर ठाकुर नाम के शख्स ने फेसबुक पोस्ट में ताजा तस्वीरें और वीडियो डालकर दिखाया है कि बारिश के मौसम के बीच गीली सड़क पर ही टारिंग की जा रही है।

उन्होंने जो वीडियो डाला है, उसमें सड़क से भाप उठता नजर आ रहा है:

दरअसल गरम बिटुमिन्स शीतल बारिश के कारण ठंडी हो जाए तो वह आपस में ग्रिप नहीं हो पाती। साथ ही नीचे की सतह गीली हो तो भी ऊपर से डाली गई लेयर चिपक नहीं पाती। नतीजा, दो दिन के अंदर बिटुमिन्स उखड़ने लगती है और महीने के अंदर ही सड़क की हालत पुरानी से भी बदतर हो जाती है।

बहरहाल, आप तस्वीरें देखें जिन्हें बलबीर ठाकुर ने शेयर किया है-

तस्वीरें- (Courtesy: Balbir Thakur)

Image may contain: one or more people and outdoor

Image may contain: sky, tree, outdoor and nature

Image may contain: tree, sky, outdoor and nature

SHARE