मिलिए HPAS एग्जाम की सेकंड टॉपर स्वाति डोगरा से

अमित पुरी, कांगड़ा।।  बेटियां किसी से कम नहीं और वे समाज के हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। कामयाबी की इबारत लिखने वाली महिलाओं की सूची में एक और नाम जुड़ गया है- स्वाति डोगरा। फर्स्ट टॉपर बिलासपुर की अपराजिता हैं।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा 2017 का परिणाम घोषित हो गया है। इसमें जिला कांगड़ा शाहपुर की रहने वाली स्वाति डोगरा ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

स्वाति ने अपनी इस सफलता पर खुशी जाहिर की है और कहा कि मेहनत का फल मिला है तो खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में उनकी माता और उनके भाई का अहम योगदान है।

4 प्रयास में उन्हें सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र इसलिए चुना गया क्योंकि इसके माध्यम से लोगों की सेवा भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य मिलेगा, उसे ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगी।

युवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य है उसे पाने के लिए मेहनत करें और संयम बरतते हुए हासिल करें।

बिलासपुर की अपराजिता ने किया HPAS एग्जाम में टॉप

SHARE