शिमला भी बनेगा ‘स्मार्ट सिटी’, केंद्र द्वारा जारी तीसरी लिस्ट में मिली जगह

शिमला।। प्रदेशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। हिमाचल का एक और शहर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है। यह शहर कोई और नहीं बल्कि प्रदेश की राजधानी शिमला है। गौरतलब है कि पिछली बार हिमाचल से धर्मशाला का चुनाव हुआ था।

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने 30 और शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा की है। इस परियोजना के तहत यह स्मार्ट सिटी की तीसरी लिस्ट है। 30 शहरों का चयन प्रतिस्पर्धा के आधार पर किया गया। इसमें त्रिवेंद्रम पहले और शिमला 15वें पायदान पर रहा।

केंद्र सरकार द्वारा जारी इस तीसरी लिस्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी की लिस्ट में अब 90 शहरों के नाम शामिल हो गए हैं। सरकार ने 2020 तक देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है।

SHARE