शिमला । स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद शिमला ने वापसी की है। चंडीगढ़, पुणे, पणजी और बेंगलुरु जैसे शहरों को पछाड़ कर शिमला शहर देश भर में नंबर 1 बना है। नीति आयोग की ओर से जारी सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देशभर में शीर्ष पर रहा है।
बीते रोज ही सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर मूल्यांकन कर नीति आयोग ने एक सूची जारी की। सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में 100 अंकों में से शिमला को 75.50 अंक मिले हैं। नीति आयोग ने 56 शहरों का मूल्यांकन किया था। पहली बार शहरी क्षेत्रों के लिए रैंकिंग घोषित की है।
एसडीजी शहरी सूचकांक (sdg urban index) में शीर्ष 10 शहरी क्षेत्र शिमला, कोयंबटूर, चंडीगढ़, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, पणजी, पुणे, तिरुचिरापल्ली, अहमदाबाद और नागपुर शामिल हैं। आंकड़े आधिकारिक स्रोतों जैसे एनएफएचएस (national family health survey), एनसीआरबी (national crime records bureau), यू-डीआईएसई (integrated district information system for education), विभिन्न मंत्रालयों के पोर्टल और अन्य सरकारी स्रोतों से प्राप्त किए गए हैं।
हाल ही में शिमला को स्वच्छता रैंकिंग में झटका लगा था। स्वच्छता सर्वेक्षण में हिमाचल को तो पांचवां रैंक मिला था, लेकिन शिमला टॉप 100 से बाहर हो गया था। बीते साल शिमला को 65वीं रैंक मिली थी, लेकिन इस बार स्वच्छता के मामले में शिमला की रैंकिंग गिरकर 102 हो गई थी। इसके बाद राजनीति बयान के पलटवार भी शुरू हुए थे, लेकिन अब सतत विकास लक्ष्य यानी एसडीजी में बेहतरीन प्रदर्शन कर शिमला ने अपनी साख बचा ली है।
मिस्टर बीन जिंदा हैं, कई चैनलों ने फैलाई रोवन एटकिंसन के निधन की अफवाह