स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ नारे लगाने वालों पर केस दर्ज

0
165

मंडी।। द्रंग विधानसभा क्षेत्र में आने वाले थल्टूखोड़ में स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक ठाकुर कौल सिंह के दौरे के दौरान हंगामा करने वाले लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में 20-25 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

द्रंग थाने में एच.एच.सी. के काम में रुकावट डालने का मामला बनाया गया है। ‘पंजाब केसरी’ की रिपोर्ट के मुताबिक द्रंग थाने के ही एच.एच. सी हेमराज ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने शिकायत की है कि जब वह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की ड्यूटी में मंगलवार को 3 बजे थल्टूखोड़ पहुंचे तो 20 से 25 लोगों ने रास्ता रोक लिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

नारेबाजी करते लोग। (Image: Punjab Kesari)
नारेबाजी करते लोग। (Image: Punjab Kesari)

इस आधार पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। एसपी प्रेम ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच एस.एच.ओ विनोद ठाकुर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि थल्टूखोड़ में लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी और उन्हें काले झंडे दिखाए थे। खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें।