अपने ही विधानसभा क्षेत्र में कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी, दिखाए गए काले झंडे

0
111

मंडी।। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने काले झंडे दिखाते हुए ‘कौल सिंह गो बैक’ के नारे लगाए और काले झंडे दिखाए। इसके बावजूद कौल सिंह ने न तो लोगों के गुस्से की वजह जानने की कोशिश की और न ही उनसे बात की। वह अपनी गाड़ी पर सवार होकर चलते बने। इस पर गुस्साए लोगों ने उनकी गाड़ी पर ही झंडे फेंक दिए।

नारेबाजी करते लोग। (Image: Punjab Kesari)
नारेबाजी करते लोग। (Image: Punjab Kesari)

द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम इलाके चौहारघाटी के दौरे के दौरान कौल सिंह थलटूखोड़ के रेस्टहाउस में लोगों की परेशानियां सुन रहे थे। वहीं पर कुछ और भी स्थानीय लोग अपनी सस्याओं को लेकर पहुंचे हुए थे। इनका कहना था कि दो घंटे के इंतजार के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री से नहीं मिलने दिया गया। मुलाकात नहीं होने से गुस्साए लोगों ने रेस्टहाउस के बाहर ही कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

गुस्साए समूह ने कौल सिंह गो-बैक और कौल सिंह होश में आओ के नारे लगाए। इन्हें अनदेखा कर कौल सिंह वहां से रवाना हो गए। नाराज लोगों ने बाद में पत्रकारों सो बताया कि हमारा गुस्सा वाजिह है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को हमने अपना जनप्रतिनिधि चुना है, उसके पास उनकी सस्याओं को सुनने का वक्त नहीं है। मंत्री तो बस करीबियों की बातें सुनकर चले गए।

कौल सिंह ठाकुर (File Photo)
कौल सिंह ठाकुर (File Photo)

गौरतलब है कि विकास के मामले में द्रंग विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाकों में शुमार किया जाता है। लोगों के इस रुख को देखते हुए लगता है कि इस बार चुनावों में कौल सिंह को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारों का कहना है कि यह इस तरह का पहला मामला है, जब लोगों ने खुलकर कौल सिंह का इस तरह से विरोध किया है।