वायरल हुई ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दे रही बच्ची की कविता

0

नाहन।। सिरमौर के हरिपुरधार की नन्ही बेटी निरुपमा शर्मा का एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एमबीएम न्यूज नेटवर्क द्वारा अपने फेसबुक पेर पर पोस्ट की गई इस कविता को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और सैकड़ों शेयर भी कर चुके हैं। इसमें यह नन्ही सी बेटी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दे रही है। इस कविता को देखने के बाद कॉमेंट करने वाले लोग कह रहे हैं कि वे भावुक हो गए।

कविता में एक बेटी अपने पिता से कुछ गुजारिश कर रही है। वह कह रही है कि पापा, मैं बोझ नहीं हूं, दुनिया को यह बात समझाओ तो। नीचे कविता देखें और शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि उन लोगों की मानसिकता बदले, जो बेटियों को बोझ समझते हैं:

अगर आपको इन हिमाचल का कॉन्टेंट अच्छा लगा तो फेसबुक पर In Himachal सर्च करके हमारा पेज लाइक करना भूलें या फिर यहां क्लिक करें