असफल रहे परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, तुरंत दें इस्तीफा: कुलदीप राठौर

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के खलीणी में निजी स्कूल के लिए चल रही एचआरटीसी की बस के हादसे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने परिवहन मंत्री से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर अपने दायित्व को निभाने में पूरी तरह असफल रहे हैं।

कुलदीप राठौर ने हिमाचल में बढ़ते बस हादसों पर चिंता जताते हुए परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से तुरंत इस्तीफे की मांग की। राठौर ने कहा, “परिवहन मंत्री अपने विभाग को सुचारू ढंग से चलाने और अपना दायित्व निभाने में पूरी तरह असफल रहे हैं।”

‘खटारा थी बस’
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जो बस हादसे की शिकार हुई वह खटारा थी और पिछले माह उसकी इंश्योरेंस तक खत्म हो गई थी। राठौर ने कहा, “बावजूद इसके इसे स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने में लगा रखा था। जब राजधानी शिमला में ही परिवहन व्यवस्था का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य और ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा।”

पढ़ें- शिमला बस हादसा: 3 जून को ही खत्म हो चुकी थी बस की इंश्योरेंस?

कुलदीप राठौर ने सरकार से सवाल किया है कि परिवहन निगम के पास सैकड़ों नई बसें हैं जो स्टाफ के बिना खड़ी हैं, मगर सड़कों पर खटारा बसें दौड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “मंत्रियों के लिए तो लाखों की कीमती गाड़ियां खरीदी जा रही हैं मगर आम लोगों की सुविधा की ओर सरकार का कोई ध्या नही है।”

पढें- हिमचलियो! शोर मत करो, कहीं विपक्ष की नींद न टूट जाए