ऋचा शर्मा के नए गाने ‘कंगन’ का टीज़र जारी, जल्द होगा रिलीज

0
139

कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के लोकगीत सांये सांये मत कर राविये को खूबसूरत अंदाज में पेश करने वालीं ऋचा शर्मा नया गाना लेकर आ रही हैं। इस गाने का नाम है- कंगन। ऋचा का यह गाना तैयार है और इसे जल्द ही रिलीज़ कर दिया जाएगा। अभी इस गाने का टीज़र लॉन्च किया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। यह डोगरी गाना है।

हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वालीं ऋचा शर्मा दिल्ली में रहती हैं और संगीत में विशारद हैं। उन्होंने इस लोकगीत को बड़े ही अच्छे अंदाज में पेश किया है। ऋचा के माता-पिता हमीरपुर से हैं, मगर उनका जन्म दिल्ली में हुआ। पूरा परिवार घर पर हिमाचली में बात करता है।

ऋचा के गाने कंगन का टीज़र देखें:

इससे पहले लाए गए गाने सांये सांये मत कर राविए को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। नीचे देखें: