इन हिमाचल डेस्क।। यह हैं ज्योतिका दत्ता। हिमाचल प्रदेश के शिमला के रोहड़ू की रहने वाली ज्योतिका ने तलवारबाजी में एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ज्योतिका दत्ता ने केरल के कन्नूर में 20 से 24 मार्च तक आयोजित अखिल भारतीय तलवारबाजी मुकाबले के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है।
ज्योतिका ने फाइनल मुकाबले में मणिपुर की विद्यावती को 15.8 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस मेडल को जीतकर ज्योतिका ने टीम मुकाबले में उत्तरी भारत खेल प्राधिकरण को अखिल भारतीय तलवारबाजी स्पर्धा में दूसरा स्थान दिलाया।
अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में मेडल जीत चुकींज्योतिका हिमालयन रेंज के देशों के तलवारबाजी मुकाबलों के लिए भी क्वॉलिफाई कर गई है। ये मुकाबले अगले महीने मणिपुर में आयोजित होंगे। इनमें हिमालयन रेंज के देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।