एमबीएम न्यूज, शिमला।। कांगड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार किशन कपूर के नामांकन वाले दिन वर्दी पहनकर रैली में शामिल हुए आईटीबीपी के सेवानिवृत अधिकारी के मामले को लेकर नई जानकारी सामने आई है। चुनाव आयोग को आईटीबीपी की ओर से यह जानकारी मिली है कि कोई भी अधिकारी सेवानिवृत होने के बाद इस तरह वर्दी नहीं पहन सकता।
गौरतलब है किशन कपूर के नामांकन वाले दिन दाड़ी में आयोजित जनसभा में ओम प्रकाश चौधरी नाम के इस शख्स ने न सिर्फ वर्दी में बीजेपी की सदस्यता ली थी बल्कि मंच पर बैठे बीजेपी नेताओं को सलूट भी किया था। इसे लेकर विपक्ष की ओर से कड़ी आपत्ति जताई गई थी।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
मामला बढ़ने पर चुनाव आयोग ने शिमला में आईटीबीपी से जानकारी मांगी थी कि क्या किसी को रिटायर होने के बाद वर्दी पहनने और उस वर्दी में इस तरह से राजनीतिक रैली में शामिल होने का अधिकार है। इस पर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि उन्हें आईटीबीपी के कमांडेंट से इस बात का जवाब मिला है कि ऐसा नहीं किया जा सकता।
अब चुनाव आयोग क्या कदम उठाता है, सभी की नजरें इसी पर है।
(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)