शिमला में आसमान में खूबसूरत नजारे को देखकर हैरान हुए लोग

शिमला।। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आसमान में एक बार फिर से एक रहस्यमयी चीज नजर आ रही है। लोग इस नजारे को देखने के लिए उमड़ रहे हैं। दरअसल यह चीज कई महीनों बाद फिर से नजर आई है और यह है इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन।

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन वीरवार को फिर नजर आया। वीरवार को ये चमकदार तारे की तरह आगे बढ़ता दिखा। सवेरे दो बार नजर आया तो शाम को दो बार फिर दिखा। ये स्पेस स्टेशन आगामी दिनों में भी ऐसे ही दिखता रहेगा।

कैमरा हिलने की वजह से यह तस्वीर ऐसी आई है वरना एक डॉट सा दिखता है।

दरअसल राजधानी शिमला के आकाश में खगोल वैज्ञानिकों की सबसे बड़ी अंतरिक्ष प्रयोगशाला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) नजर आ रही है। इसमें पांच वैज्ञानिक महीनों रह रहे हैं और अंतरिक्ष पर तमाम तरह के रोचक रिसर्च कर रहे हैं।

SHARE