VleBazaar या VleBazaar.com एक ऐसी कंपनी है जो अक्सर सस्ते और लुभावने दाम पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचती है। लेकिन इस कंपनी पर ग्राहकों के साथ वादों को निभाने में नाकाम रहने के भी आरोप लगते रहे हैं।
इंटरनेट पर ट्विटर से लेकर कई खबरों तक से यह पता चलता है कि कई ग्राहकों को समय पर चीजें नहीं भेजी गईं। फिर ग्राहक ने ऑर्डर कैंसल किया तो समय पर उनका रीफंड नहीं दिया गया।
2022 में तो डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट रीड्रेसल कमीशन के आदेश पर एक ग्राहक को उनके ऑर्डर का रीफंड आठ फीसदी सालाना दर पर देने के लिए कहा गया था। उसकी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें।
इस कंपनी के मालिक हिमांशु अग्रवाल को यह आदेश दिया गया था। इसके अलावा, कुछ अन्य उदाहरणों की बात करें तो आशीष सिदाना नाम के शख्स ने इस संबंध में अपना पूरा अनुभव ट्विटर (इन दिनों एक्स) पर साझा किया है। यहां क्लिक करके उनके हैंडल पर जाएं।
इसलिए, सस्ते के चक्कर में न पड़ें। इनकी वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर हमने लगातार चार दिन कॉल किया, किसी ने भी उसे नहीं उठाया। कुछ भी सामग्री खरीदने से पहले सोच-समझकर फैसला लें।