कंगना के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी शिकायत, की ये मांग

कंगना रणौत

शिमला।। कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना के खिलाफ शिकायत की है। कांग्रेस ने कहा है कि कंगना द्वारा उनकी पार्टी के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को एक उपनाम से पुकारे जाने, उनके परिवार और निजी जिंदगी पर टिप्पणियां करने से रोका जाए।

कांग्रेस ने कहा है कि प्रदेश और केंद्रीय स्तर के नेतृत्व की ओर से कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कंगना पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। कांग्रेस का आरोप है कि कंगना लगातार विक्रमादित्य सिंह पर निजी हमले कर रही हैं।

सरकाघाट में कंगना के भाषण का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और विक्रमादित्य के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना कारोबारियों से और मोती लाल नेहरू को ब्रितानियों का अंश बताया।

कांग्रेस की शिकायत में कहा गया है कि कंगना ने संजय गांधी पर जबरन नसबंदी करने का आरोप लगाया। ये आचार संहिता का उल्लंघन है और मृत व्यक्ति पर निजी हमला है। इस शिकायत में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने का भी जिक्र किया गया है।

टूटे कर्ज के सारे रिकॉर्ड, सुक्खू सरकार ने बीजेपी को भी पीछे छोड़ा

SHARE