पश्चिम बंगाल: टोपी और लुंगी पहनकर पथराव कर रहे युवक पकड़े गए

0

कोलकाता।। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पुलिस ने ऐसे युवकों को पकड़ा है जो टोपी और लुंगी पहनकर रेल के इंजन पर पथराव कर रहे थे। इनमें से दो बालिग़ युवकों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है जबकि चार नाबालिग थे। इन युवकों का संबंध संघ परिवार से बताया जा है।

दरअसल नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। अंग्रेज़ी अख़बार ‘द टेलिग्राफ’ ने ख़बर दी है कि मुर्शिदाबाद में एबीवीपी के सदस्य अभिषेक सरकार (21 वर्ष) को पाँच युवकों के साथ रेल की पटरी के पास कपड़े बदलते देखा गया था।

ख़बर के अनुसार, इसके बाद इन लोगों ने ट्रेन के इंजन पर पथराव किया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इन लोगों ने टोपी और लुंगी पहनी हुई थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल किया कि ‘बीजेपी एक समुदाय का नाम ख़राब करने और पश्चिम बंगाल में आग लगाने के लिए आख़िर और कितना गिरेगी?’