होशियार सिंह मामले में हाई कोर्ट ने विभिन्न अधिकारियों को भेजा नोटिस

शिमला।। फॉरेस्ट गार्ड होशियार सिंह की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हाईकोर्ट ने करसोग में बड़े पैमाने पर वन कटान को लेकर मुख्य सचिव समेत वन विभाग और डिस्ट्रिक्ट ऐडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने इस मामले में खुद संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दर्ज करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की बेंच ने चीफ सेक्रेटरी, प्रधान सचिव वन, प्रधान अरण्यपाल, डीसी और एसपी मंडी समेत जिले के सीएफ और डीएफओ को 27 जून तक पक्ष रखने के लिए कहा।

दरअसल विभिन्न अखबारों और मीडिया में वनरक्षक की मौत की खबरें आई थीं। इसके बाद जब फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने सेरी कतांडा बीट का दौरा किया था तो देवदार कते पेड़ों के ठूंठ मिले थे। साथ ही कुछ स्लीपर भी मिले थे। कोर्ट ने इन्हीं खबरों पर संज्ञान लिया है।

SHARE