रामस्वरूप शर्मा झूठे आरोप के लिए माफी मांगें: विप्लव ठाकुर

शिमला।। जीएस बाली के साथ-साथ पूर्व कांग्रेस सांसद विप्लव ठाकुर ने भी मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा पर निशाना साधा है। दरअसल रामस्वरूप शर्मा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और जीएस बाली पर चोरी-छिपे दिल्ली से लौटने का आरोप लगाया था। सुधीर शर्मा ने सांसद पर एफआईआर की मांग की है और उनके एक समर्थक ने पुलिस को शिकायत भी दी है। वहीं जीएस बाली ने रामस्वरूप की टिप्पणी को गरिमाहीन बताया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा की पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर ने एक बयान में कहा है कि एक जिम्मेदार सांसद होने के नाते रामस्वरूप शर्मा को बिना पूरी जानकारी के ऐसे आरोप लगाना शोभा नहीं देता है। विप्लव ने कहा कि ‘सांसद उन पर लॉकडाउन में चोरी-छिपे दिल्ली से लौटने का गलत आरोप लगा रहे हैं जिसके लिए वह उनसे माफी मांगें।’

पूर्व सांसद विप्लव ने कहा कि ‘वह 30 मार्च को दिल्ली से हिमाचल लौटी थीं। इसके लिए उन्होंने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व हिमाचल सरकार की मंजूरी ली थी। हिमाचल आने के लिए दिल्ली व हरियाणा सरकार ने तो उनको अपने बॉर्डर तक पायलट वाहन भी दिया।’

विप्लव ने बताया कि उन्होंने डीसी कांगड़ा और डीसी ऊना से भी अनुमति ली थी, ‘ऐसे में मंडी के सांसद का बयान गैर-जिम्मेदाराना व तथ्यों से परे है।’

इससे पहले पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने भी रामस्वरूप शर्मा के बयान को स्तरहीन बताते हुए नसीहत दी थी कि वह पद की मर्यादा के अनुरूप आचरण करें।

रामस्वरूप की टिप्पणी ईमानदारी से काम कर रहे प्रशासन पर लांछन: बाली

SHARE