नए साल के जश्न से पहले खाली करवाया रिज, पुलिस ने बताई वजह

0
6

शिमला।। नए साल के जश्न के लिए शिमला में जुटे सैलानी उस वक़्त हैरान रह गए जब उन्हें रिज मैदान खाली करने को कहा गया। माना जाने लगा कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ऐसा करवाया। मगर कुछ देर में स्निफर डॉग्स को रिज पर देख लगने लगा कि मामला गंभीर है।

अब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पंजाब से आई एक इंटेलिजेन्स इनपुट के आधार पर यह कदम उठाया गया। पुलिस की ओर से जारी लेटर में बताया गया है कि ऐसी सूचना थी कि आतंकवादी शिमला के रिज में नए साल के जश्न पर ब्लास्ट कर सकते हैं। पंजाब पुलिस ने यह अपने भरोसेमंद सूत्रों के हवाले से कहा था कि इस साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं।

पंजाब पुलिस ने इस खतरे को देखते हुए हिमाचल पुलिस को सावधान रहने को कहा था।  31 दिसम्बर को ही आई यह इनपुट पुलिस को सम्भवतः देर शाम मिली होगी, ऐसे में रिज को खाली करवाने का काम भी देर शाम शुरू हुआ।

1 जनवरी 2022 को घटना के संबंध में कुछ और स्थिति स्पष्ट हो सकती है।