विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम को 1 करोड़ रुपये देगी एचपीसीए : अरुण धूमल

धर्मशाला। हिमाचल क्रिकेट टीम ने इतिहास में पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब इस विजेता टीम को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) अपनी ओर से एक करोड़ रुपये की इनामी राशि देगी। इस बात एलान बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और एचपीसीए के निदेशक अरुण धूमल ने किया है।

विजय हजारे जीतने पर बीसीसीआई की ओर से टीम को 30 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी। पहले इनामी राशि 20 लाख थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसे बढ़ा दिया था। उधर, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि वो दिन हिमाचल टीम के लिए ऐतिहासिक था।

इसके साथ ही अरुण धूमल ने हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन और अन्य खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हिमाचल के खिलाड़ी भारतीय टीम की कैप पहनकर इस स्टेडियम में खेलते नजर आएंगे।

हिमाचल को मालामाल कर सकती हैं इंडस्ट्रियल भांग की खेती