नियम तोड़ने वालों को जेल और जुर्माने की तैयारी में हिमाचल सरकार

शिमला।। अनलॉक 2 के बाद लोगों के रवैये में लापरवाही बढ़ती देख सरकार अब एक अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है जिसके तहत नियमों को सख्ती से लागू किया जा सके। इस प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। इसके बाद नियम तोड़ने वालों को जुर्माने से लेकर जेल तक की सज़ा हो सकती है।

हिमाचल के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने पत्रकारों से कहा, ‘कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार करोड़ों खर्च कर रहा है मगर लोग लापरवाही बरत रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि सब ठीक हो गया है। मगर ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसीलिए अध्यादेश लाने की तैयारी की जा रही है।”

प्रदेश सरकार का मानना है कि भले ही हिमाचल की स्थिति अभी बेहतर है मगर जरा सी लापरवाही बरतने पर कोविड-19 ख़तरनाक साबित हो सकती है। अगर लोग सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियाँ उड़ाकर बिना मास्क पहने घूमेंगे और एक-दूसरे के गले मिलेंगे तो मामले बढ़ सकते हैं।

देश के विभिन्न भागों से लौटे लोगों के कारण बढ़े कोरोना के मामले: सीएम

SHARE