शिमला के कुपवी में मिला बछड़े का सिर, पुलिस ने जारी किया बयान

शिमला।। शिमला के कुपवी में बछड़े का सिर मिलने की खबर सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक ने कुपवी के छाड़ियार में जंगल में गाय का कटा हुआ सिर मिलने मिलने के बारे में बताया था। पुलिस का कहना है कि इस सूचना पर थाना कुपवी की पुलिस ने रौत को ही मौके का मुआयना कर लिया था।

पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए कहा है कि आज गुरुवार को एसपी शिमला ने FSL टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। वहां पर गाय के एक छोटे बच्चे का सिर पाया गया है और इससे थोड़ी दूरी पर उसका कंकाल, खाल सहमित मिला है। वहीं कुछ दूरी पर अलग-अलग जगहों में हड्डियां मिली हैं और घसीटने के साक्ष्य पाए हैं।

पुलिस के इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: किसी ने मरे हुए बछड़े या बछिया के शव को दफनाने के बजाय यूं ही खुले में छोड़ दिया है। हालांकि, विस्तार से इस संबंध में कोई जानकारी पुलिस की ओर से सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है।

May be an image of text