दिसंबर से पहले बरसात में उखड़ी सड़कों की टायरिंग करवाएगा पीडब्ल्यूडी

शिमला।। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने बरसात में उखड़ी सड़कों की टायरिंग का काम दिसंबर से पहले निपटाने की तैयारी कर ली है। विभाग ने इस संबंध में फील्ड में तैनात अफसरों को निर्देश दे दिए हैं। फील्ड में तैनात अधिशासी अभियंता को सौ किलोमीटर तक टायरिंग करने को कहा गया है।

बता दें कि हिमाचल में इस बार बरसात के चलते लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कुल्लू, किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा जिला में बरसात के दौरान बारिश ने खूब तबाही मचाई है।

हिमाचल के कोई भी ऐसा जिला नहीं है जहाँ बरसात में सड़कें व डंगे न गिरे हो। कई जगह बादल फटे हैं। कई मीटरों तक सड़कें ढह गई। जान माल का भी नुकसान हुआ है।

बता दें कि बरसात के चलते बटसेरी पुल और एनएच 205 हाल ही में यातायात के लिए बहाल किया गया है। एनएच 205 दयनीय हालत में है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं। प्रदेश सरकार ने एनएचएआई को सड़क पर टायरिंग करने को पत्र लिखा है।

SHARE