कांगड़ा।। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में एक बड़ा हादसा हुआ है। धर्मशाला स्थित पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रूनाग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पायलट को उड़ान भरने में मदद करते समय सहयोगी का पैर पैराशूट में ही फंस गया और वह हवा में लटक गया।
कुछ दूरी पर ही वह पैराशूट से छूटकर नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान धर्मशाला के दाढ़नू के रहने वाले 35 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि इंद्रूनाग में पहले भी इस तरह का हादसा सामने आ चुका है। उसमें भी पायलट और सवारी के साथ सहयोगी हवा में लटक गया था और उसकी भी गिरने से मौत हो गई थी। एक बार फिर ऐसा हादसा होने से सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं।