लाहौल स्पीति के प्रेम लाल को डाक विभाग से मिला प्रतिष्ठित ‘मेघदूत’ अवॉर्ड

मंडी।। डाक विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में तैनात अपने कर्मचारी प्रेम लाल को प्रतिष्ठित मेघदूत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। दूर-दराज के गांवों में लोगों तक चिट्ठियां पहुंचाने के लिए प्रेम लाल रोज 32 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं।

संचार मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रेम लाल को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए यह सम्मान दिया। डाक विभाग के मंडी डिविजन में बतौर डाकिया काम कर रहे प्रेम लाल रोज उदयपुर से सलग्रां के बीच 32 किलोमीटर की यात्रा करके चिट्ठियां यहां से वहां और वहां से यहां पहुंचाते हैं।

प्रेम लाल के कार्यक्षेत्र के कुछ हिस्से तो समुद्र तल से 9000 फुट की ऊंचाई पर हैं। यह इलाका अधिकतर समय बर्फ से ढका रहता है और सर्दियों में तो हिमस्खलन का भी खतरा रहता है। लेकिन वह रोज अपनी ड्यूटी निभाते हैं।

क्या है मेघदूत अवॉर्ड
डाक विभाग ने 1984 में इस अवॉर्ड की शुरुआत की थी ताकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जा सके। आठ अलग-अलग श्रेणियों के तहत यह पुरस्कार दिया जाता है। इसके तहत पदक, सर्टिफिकेट और 21 हजार रुपये की नकद इनामी राशि दी जाती है।

SHARE