HRTC : अब महिलाओं को एडवांस बुकिंग में भी किराये में 50 फीसदी की छूट

शिमला।। अब महिलाओं को एचआरटीसी बसों में एडवांस रिजर्वेशन पर भी किराये में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। हालांकि यह छूट के हिमाचल के भीतर चलने वाली साधारण (ऑर्डिनरी) बसों में ही लागू होगी। इस बात एचआरटीसी की ओर से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में पहली जुलाई से एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है।

हालांकि महिलाओं को यह छूट एडवांस बुकिंग में नहीं मिल रही थी। इस बाबत कई महिलाओं ने शिकायत की थी कि उन्हें यह छूट एडवांस बुकिंग में नहीं दी जा रही है। सरकार और परिवहन निगम अधिकारियों ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अब नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब यदि कोई महिला परिवहन निगम की वेबसाइट से यात्रा के लिए एडवांस बुकिंग करवात हैं तो किराये में उन्हें 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

एचआरटीसी की ओर से जारी किया गया प्रेस नोट।