बस किराया बढ़ने पर ढाई साल बाद आहत हुए कांग्रेस नेता निगम भंडारी

शिमला।। हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हिमाचल में बसों का न्यूनतम किराया बढ़ने पर ढाई साल बाद आहत हुए हैं। दरअसल उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक खबर की कटिंग शेयर की है जिसमें बसों का न्यूनतम किराया बढ़ने की सूचना है। साथ में उन्होंने लिखा है- बहुत दुखी हूं इस फैसले से।

दरअसल यह पुरानी खबर है जब सरकार ने सितंबर 2018 में किराया बढ़ाने का फैसला किया था। खबर में लिखा है- न्यूनतम किराया 6 रुपये किया जाएगा। हालांकि, बाद में 2020 में फिर सरकार ने किराया बढ़ाया था और तभी से न्यूनतम किराया 7 रुपये है।

लोग भी उनकी इस फेसबुक पोस्ट पर सवाल उठा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि यह बताता है कि निगम भंडारी की संवेदना झूठी है; इसलिए, क्योंकि न तो वह खबरें पढ़ते हैं और न जमीनी सच्चाई से वाकिफ हैं। अगर होते तो जानते कि पहले ही किराया जब 7 रुपये है तो उसके 6 रुपये होने की खबर शेयर न करते।

SHARE