हिमाचल की मुस्कान ने पहले प्रयास में UPSC परीक्षा में हासिल किया 87वां रैंक

0

शिमला।। यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ 2019 का रिजल्ट आ गया है। इसमें हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले संबंध रखने वालीं मुस्कान जिंदल ने 87वां रैंक हासिल किया है। 22 साल की मुस्कान ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास की है।

मुस्कान जिंदल बद्दी की रहने वाली हैं। वह यहीं के एक निजी स्कूल से पढ़ी हैं। उन्होंने 10वीं और 12वी की परीक्षाओं में भी स्कूल में टॉप किया था। 12वीं उन्होंने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद 2018 में उन्होंने चंडीगढ़ से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई की है।

मुस्कान जिंदल

मुस्कान के पिता पवन जिंदल कारोबारी हैं और उनकी माता गृहिणी हैं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं।

मुस्कान ने खुद मेहनत करके यह उपलब्धि हासिल की है और ज्यादातर पढ़ाई घर पर ही की थी। परिवार खुश हैं और करीबी लोग घर पर फ़ोन करके बधाइयां दे रहे हैं।