महेंद्र सिंह ठाकुर के दामाद संजीव भंडारी ने चढ़ाया सियासी पारा

0

मंडी।। एक ओर जहां बेटे को टिकट मिलने के बाद बेटी की बगावत के चलते मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का परिवार अंतर्कलह का शिकार हो गया है वहीं उनके दामाद ने धर्मपुर के साथ लगती जोगिंदर नगर सीट का सियासी पारा चढ़ा दिया है।

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के दामाद संजीव भंडारी पेशे से ठेकेदार हैं और जोगिंदर नगर से कांग्रेस के टिकट के तलबगार हैं। वह टिकट की रेस में सबसे आगे भी बताए जा रहे हैं। लेकिन महेंद्र ठाकुर के लिए परेशानी की बात यह हो सकती है कि जोगिंदर नगर में बीजेपी का टिकट उनके खास रहे निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा को मिला है।

संजीव भंडारी ने पिछले एक साल में प्रकाश राणा के ही ‘समाजसेवा’ मॉडल पर चलते हुए महिला और युवक मंडलों में पैठ बना ली है। भले ही कांग्रेस से टिकट की दौड़ में वह आगे बताए जा रहे हैं मगर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल ने अपना टिकट फाइनल होने का दावा किया है। गुरुवार सुबह नौ बजे उनके समर्थक घट्टा बॉर्डर पर स्वागत करने जा रहे हैं।

कांग्रेस में टिकटों की घोषणा से पहले ही सुरेंद्र पाल का यह कार्यक्रम वास्तव में शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है ताकि वह आलाकमान को बता सकें कि मैं ही राइट चॉइस हूं। इस भीड़ में उनके चाचा व पूर्व मंत्री गुलाब सिंह के समर्थक भी शामिल हो सकते हैं जो अपने नेता को टिकट न दिए जाने से नाराज हैं।

इस बीच सवाल यह है कि आर्थिक रूप से सुरेंद्र पाल पर भारी पड़ रहे संजीव भंडारी कहीं टिकट तो नहीं ले आएंगे? ऐसा हुआ तो सुरेंद्र पाल निर्दलीय लड़ेंगे या नहीं? और अगर सुरेंद्र पाल को टिकट मिला तो देखना होगा कि संजीव भंडारी निर्दलीय लड़ते हैं या नहीं।

दोनों ही स्थितियों में नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं और सीधा असर प्रकाश राणा की जीत की संभावनाओं पर पड़ सकता है, जो अभी यहां जिताऊ माने जा रहे हैं। बहरहाल, कुछ घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि जोगिंदर नगर में क्या होने वाला है क्योंकि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर सकती है।