धारा 118 के मामलों को ऑनलाइन दी जाएगी मंजूरी: महेंद्र सिंह ठाकुर

0

शिमला।। हाल ही में राजस्व विभाग संभालने वाले हिमाचल प्रदेश के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा है कि धारा 118 के मामलों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परिवारों के पास जमीन नहीं है, उन्हें सरकार की ओर से जमीन देने पर विचार किया जा रहा है।

जलशक्ति और बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को हाल ही में हुए मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान राजस्व विभाग दिया गया है। इसी विभाग के तहत राजस्व से जुड़े मामले होते हैं जिनमें जमीनों की खरीद-फरोख्त भी शामिल है। हिमाचल में गैर-कृषकों को जमीन खरीदने को विशेष अनुमति लेने के प्रावधान वाली धारा 118 का जिम्मा भी अब महेंद्र सिंह के पास होगा।

राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा, “प्रदेश में हजारों ऐसे परिवार हैं, जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है। ऐसे में सरकार की ओर से उन्हें शहरी क्षेत्रों में दो विस्वा और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 विस्वा जमीन देने पर विचार किया जा रहा है। धारा-118 की पारदर्शिता के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके अलावा राजस्व विभाग में सुधारीकरण की प्रक्रिया जारी है।”