गुड़िया रेप ऐंड मर्डर केस में नीलू चरानी दोषी करार

6 जुलाई 2017 को यहीं मिला था गुड़िया का शव

शिमला।। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश को दहला देने वाले शिमला के कोटखाई के चर्चित गुड़िया रेप एंड मर्डर केस के अभियुक्त को अदालत ने दोषी क़रार दिया है। सीबीआई ने इस मामले में नीलू नाम के एक चरानी को अभियुक्त बनाया था।

छह जुलाई 2017 को कोटखाई में दांदी के जंगल में गुड़िया की लाश मिली थी। शुरू में पुलिस ने इस गैंगरेप और मर्डर का मामला बताया और छह लोगों को पकड़ा। बाद में इनमें से एक नेपाली मूल के सूरज की कोटखाई थाने में मौत हो गई थी।

पुलिस का कहना था कि राजू नाम के दूसरे अभियुक्त की सूरज के साथ बहस हो गई थी और फिर उसने सूरज को मार डाला। मगर पुलिस के रवैये पर उठते सवालों के बाद तत्कालीन वीरभद्र सरकार को मामला सीबीआई को ट्रांसफर करना पड़ा।

सीबीआई ने लंबी पड़ताल की और पुलिस द्वारा पकड़े अभियुक्तों को रिहा कर दिया। साथ ही हिरासत मे हुई सूरज की मौत के मामले में पुलिस अधिकारियों को अभियुक्त बनाया। बाद में अप्रैल 2018 में नीलू नाम के चरानी को सीबीआई ने हिरासत में लिया। अब इसे कोर्ट ने सजा सुनाई है।

SHARE