सराज में बोले जयराम, “पहले विधायक, बाद में सीएम”

मंडी।। सीएम जयराम ठाकुर ने वीरवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के चौलथाच में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बार-बार मंडी का जिक्र कर रहे हैं। मगर उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मंडी का मतलब मंडी संसदीय क्षेत्र है। इसमें किन्नौर से भरमौर और रामपुर भी आता है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, “हमारे बीच सांसद रामस्वरुप जी नहीं रहे, हमें बहुत दुख है। उन्होंने मंडी को छोटी काशी कह कर सुशोभित किया। अब पीएम नरेंद्र मोदी भी मंडी को छोटी काशी के नाम से पुकारते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह हिमाचल में लंबे समय तक सत्ता में रहे। वैचारिक रुप से हम आमने-सामने होते थे, लेकिन हमारा झगड़ा कभी इस तरह नहीं था। उन्होंने हमेशा हमारी तारीफ भी की है। हमारी शराफत के बारे में भी बोला। वे आज हमारे बीच नही हैं। इस बात का भी दुख है। मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह बार-बार यह कहती आ रही हैं कि मैंने उपचुनाव नहीं लड़ना था। हम इस मंच से कहना चाहते हैं कि हमें सांसद मजबूर नहीं, मजबूत सांसद चाहिए।“

मैं पहले यहां का विधायक हूं, सीएम बाद में

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य भी गिनवाए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष को बताया कि मैं यहां का विधायक हूं, सीएम बाद में हूं। चुने हुए प्रतिनिधि होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि यहां की जनता की सेवा पहले करूं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमने विकास कार्यों रुकने नहीं दिया। कांग्रेस वालों ने तो एक-एक लिस्ट बनाई, 12 करोड़ का बिल बनाया और पार्टी हाईकमान को भेजा और खाते में डालने को कहा। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो अपनी ही पार्टी को ठगने से बाज नहीं आ रही है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही। आज हमारे मित्र बेरोजगारी और महंगाई का आरोप लगा रहे हैं। सारी महंगाई और बेरोजगारी पिछले चार साल में नहीं आई। नौकरी देने के लिए हम जितना कर सकते हैं उसे हम कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार से पूछना चाहिए कि तुम लोगों ने गरीबों के लिए क्या किया। हमार सरकार ने 65 वर्ष की आयु वाली माताओं के लिए पेंशन दी। हमने गरीबों के लिए हिमकेयर योजना चलाई, जिसके तहत 1 लाख 75 हजार गरीबों का इलाज करवाया। सहारा योजना चलाई जिसमें पात्र को हर महीने 3 हजार रुपये उनके खाते में डालते हैं। बीपीएल परिवार की बेटी को शगुन योजना में पात्रों को 31 हजार दे रहे हैं।

आपने जयराम और खुशाल बनकर करना है काम

जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज से अबकी बार 40 हजार वोटों की लीड मिलनी चाहिए। इस बार का यह चुनाव सीजन से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शादियां लगी है, सेब का सीजन भी है और यह चुनाव भी सीजन से कम नहीं हैं। पिछली बार जितने मतों से स्व. रामस्वरुप शर्मा को जीत मिली थी, इस बार उससे कहीं अधिक वोटों से जीत दिलानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों ने जयराम और खुशाल ठाकुर बनकर काम करना है और जीत भाजपा की ही होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार की जीत, अगली जीत को सरल कर देगी। सराज विस क्षेत्र से पिछल बार 40 हजार मतों से रामस्वरुप को लीड मिली थी, उस रिकार्ड को तोड़ना है।

केंद्र के समक्ष उठाऊंगा हर समस्या

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि आप मझे सांसद बना कर भेजो, मैं केंद्र के समक्ष जनता की समस्याओं को उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अब राजनीतिक जिम्मेदारी दी है। आपकी आवाज को प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष रखने की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। इसलिए आपका सहयोग और समर्थन चाहिए। उन्होंने जनता से कहा कि जिस तरह से मैंने सेना में रहकर देश की सेवा की, उसी तरह सांसद बनकर और अधिक महनत कर आपकी सेवा करूंगा।