शिमला।। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की टिकट बुक करने वाली वेबसाइट hrtchp.com ठप हो गई है। इस डोमेन पर जाने पर इधर उधर के विज्ञापन दिख रहे हैं और ऊपर संदेश है- This domain name expired on 2022-03-04 08:22:52, Click here to renew it.
यह दिखाता है कि डोमेन नेम hrtchp.com शुक्रवार को एक्यपायर हो गया था मगर विभाग ने इसे समय पर रीन्यू नहीं करवाया। Who is इन्फर्मेशन देखने पर पता चला कि इसे विभाग ने संभवत: वेबसाइट ठप होने के बाद रीन्यू तो करवा लिया मगर वेबसाइट रीस्टोर नहीं की। इस कारण बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर उनका पक्ष अभी सार्वजनिक नहीं हो पाया है। खबर लिखे जाने तक वेबसाइट डाउन ही थी। जैसे ही कोई सूचना आएगी, उसे अपडेट किया जाएगा।