हिमाचल में बढ़ने लगा कोविड संक्रमण, लाहौल के स्कूल में 36 पाए गए संक्रमित

डेस्क।।  हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के सेंट्रल स्कूल में 30 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को लाहौल में लिए गए 145 सैंपल्स में 39 पॉजिटिव निकले जिनमें से 36 केंद्रीय स्कूल के थे। इसके बाद स्कूल को 12 जुलाई तक बंद कर दिया गया है।

नए आंकड़ों के बाद अब लाहौल स्पीति में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 पहुंच गई है। इसी तरह कुल्लू में भी मंगलवार को 10 नए मामले सामने आए। इससे यहां मरीजों की संख्या 39 हो गई है। कुल्लू के भुट्टी सरकारी स्कूल में पहले पांच छात्र और एक अध्यापक संक्रमित पाए गए थे। अब मंगलवार को इसी स्कूल के 5 और विद्यार्थी संक्रमित मिले।

मंगलवार को राजधानी शिमला में 23, कांगड़ा में 66, चंबा में 10, किन्नौर में 12, हमीरपुर में 15 और सिरमौर में 12 नए मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर हिमाचल में 204 नए केस सामने आए।

SHARE