शिमला।। रविवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी इच्छा के अनुसार श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नम आंखों से विदाई दी।
पूर्व परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली मां चामुंडा के अनन्य भक्त थे। मंदिर के पुजारी ओम व्यास व पवन गोस्वामी ने पत्रकारों को बताया कि जब भी कोई शुभ कार्य करना होता था, बाली सबसे पहले मां चामुंडा के दरबार में आते थे। वह अपने जन्मदिन के अवसर पर मां चामुंडा के दर पहुंचकर हवन-यज्ञ करके ही अगले कार्य करते थे।
बीते शुक्रवार रात को दिल्ली एम्स में उनका देहांत हो गया था। बाली की अंतिम इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार मां के चरणों में किया जाए। रविवार शाम जीएस बाली के अंतिम संस्कार के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने दुखी मन से उन्हें अंतिम विदाई दी।