मलाणा अग्निकांड: 40 घंटे बाद भी मलाणा में सुलग रही है आग

कुल्लू।। कुल्लू के मलाणा गांव में हुए भीषण अग्निकांड में 17 घर व एक दुकान जलकर राख हो गए हैं। गुरुवार को भी कई घरों में 40 घंटे बाद भी आग सुलगती रही। अग्निशमन विभाग के कर्मी व गांव के युवा आग बुझाने में लगे हुए हैं। मलाणा पंचायत के उपप्रधान राम जी ने कहा कि गांव में जले मकानों में अभी आग लगी हुई है, जिसे बुझाने का काम जारी है।

इस भीषण अग्निकांड में 57 परिवार प्रभावित हुए हैं। 57 परिवारों के 150 लोगों ने पहली रात अपने रिश्तेदारों के घरों में काटी। अब सभी प्रभावित परिवारों को सर्दी की चिंता सताने लगी है।

मलाणा गांव आठ हजार फीट की ऊंचाई पर बसा है। मौसम खराब होते ही यहां ठंड काफी बढ़ जाती है। वहीं, नवंबर महीना भी शुरू होने वाला है। ऐसे में मलाणा की पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है। इस अग्निकांड से प्रभावित हुए लोगों को बिना छत के सर्दी में रातें काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।

SHARE