कर्मचारी-पेंशनरों के एरियर के लिए सरकार को जुटाने होंगे 10,000 करोड़ रुपये

0

शिमला।। कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी, 2016 से नया संशोधित वेतन और पेंशन देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को दस हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर की पहली किश्त देने का एलान किया है।

अगर कर्मचारियों और पेंशनरों की संख्या के हिसाब से औसत निकालें तो प्रदेश सरकार को कुल देय एरियर पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अब जबकि सरकार ने पहली किश्त देने की घोषणा की है तो यह तय नहीं है कि कर्मचारियों को यह रकम कितनी किश्तों में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा सिरमौर के सराहां में की गई घोषणा का लाभ करीब सवा दो लाख कर्मचारियों को मिलेगा जबकि 1 लाख 90 हजार पेंशनर लाभान्वित होंगे।

ऐसा भी माना जा रहा है कि फिलहाल सरकार एरियर का दसवां हिस्सा जारी कर सकती है और फिर बाद में बाकी रकम को अन्य किश्तों में जारी करेगी। दरअसल, प्रदेश सरकार नहीं चाहेगी कि चुनावों से पहले और कर्ज ले।