अनुराग ने फिर दोहराई मंडी में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात

0

मंडी।। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर मंडी में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंडी में जमीन उपलब्ध करवाती है तो फिर यहां पर भी भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने यह बात मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। शुक्रवार देर रात को अनुराग ठाकुर मंडी जिला पहुंचे हैं।

अनुराग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में किसी के पास इतनी जमीन नहीं कि वहां पर स्टेडियम बनाया जा सके। इसलिए यह जमीन सरकार को ही उपलब्ध करवानी होगी। जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम बना दिया जाएगा।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार एक राज्य एक खेल को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है और इसमें राज्यों के सहयोग की आवश्यकता है। हर एक राज्य में एक ऐसे खेल को बढ़ावा दिया जाएगा, जहां से उस खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल मिल सकें। उन्होंने कहा कि यह कार्य राज्यों की भागीदारी के बिना संभव नहीं है।