यूपी की जगह गलती से हिमाचल के हमीरपुर पहुँच गया युवक

0

हमीरपुर।। यूपी का एक युवक अपने गांव जाने की जगह गलती से हिमाचल पहुंच गया। यह युवक यूपी के हमीरपुर का रहने वाला है। युवक दिल्ली बस स्टैंड से अपने गांव के लिए बस में सवार हुआ, लेकिन वीरवार सुबह जब आंख खुली तो वह हिमाचल के हमीरपुर पहुँच चुका था।

हमीरपुर बस अड्डे पर कंडक्टर ने युवक को बस से उतरने के लिए कहा। युवक बस से उतरा तो हैरान रह गया। उसने कहा कि यह यूपी का हमीरपुर नहीं है। युवक का पर्स भी कहीं गिर गया था। काफी देर तक युवक बस अड्डे पर ही बैठा रहा। यूपी वापस जाने के लिए स्थानीय लोगों से मदद मांगता रहा।

इसके बाद मामला एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल के ध्यान में लाया गया। उन्होंने बिना देर किए युवक को एचआरटीसी की दिल्ली जाने वाली बस में निशुल्क भेजने का प्रबंध कर दिया। इसके साथ ही उसके भोजन की व्यवस्था भी कर दी। डीडीएम विवेक लखनपाल के इस सेवाभाव की प्रदेशभर में प्रशंसा हो रही है।

युवक का नाम पुरुषोत्तम श्रीवास्तव है और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के बांदा के गांव परमापुरवा का रहने वाला है। उसने बताया कि दो साल पहले उसकी बहन की शादी हुई है। जीजा पनीपत में एक फैक्टरी में काम करते हैं। सोमवार को वह अपनी बहन को जीजा के पास छोड़ने के लिए पानीपत आया था।

बुधवार को लौटते समय वह दिल्ली के कश्मीरी गेट पहुंचा। रात को साढ़े दस बजे कश्मीरी गेट पर रुकी बस के परिचालक ने हमीरपुर जाने के लिए आवाज दी। 680 रुपये किराया देने के बाद वह उस बस में सवार हो गया। लेकिन सुबह उसने देखा तो वह यूपी की जगह हिमाचल के हमीरपुर पहुंच गया था। उसने कहा कि वह पहली बार दिल्ली आया था। उसके पास जो पैसे थे वह भी खर्च हो गए थे।

एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने कहा कि हमने इंसानियत के नाते युवक की मदद की है और यह हमारा फर्ज है। मामला ध्यान में आते ही युवक को निगम की बस में दिल्ली तक निशुल्क भेजने की व्यवस्था कर दी गई है।