तकनीकी शिक्षा के छात्रों को प्रोमोट करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

धर्मशाला।। तकनीकी शिक्षा के छात्रों ने प्रोमोट करने की मांग को लेकर तकनीकी शिक्षा बोर्ड से लेकर जिलाधीश कार्यालय तक धरना-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया।

एनएसयूआई ने कहा कि इस आपदा के दौर में विद्यार्थियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। ऑनलाइन कक्षाओ से सम्बंधित, व्यवहारिक कक्षाओं का अभाव, दो परीक्षाओं मे असफल होने पर डीटेन आदि  समस्याएं विद्यार्थियों को पेश आई है।

विद्यार्थियों ने इन सभी समस्याओं को लेकर जिलाधीश और तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अमर कुमार, सचिव सौरव (जानी), सचिव मनिंदर कपूर, जिला महासचिव कार्तिक राणा, क्षेत्रीय केन्द्र हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के अध्य्क्ष ड़ीके भरमौरी, वीर सिंह व अन्य छात्र नेता उपस्थित रहे।

SHARE