गाड़ी के दुरुपयोग पर बोले गोविंद- ये परिवार का मसला है, मैं खुद भी गया था वहां

गोविंद ठाकुर

शिमला।। चंडीगढ़ में पत्नी का पर्स और उसमें रखे अढ़ाई लाख चोरी होने के बाद परिवहन, वन, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री गोविंद ठाकुर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष इस मामले को बिना वजह तूल दे रहा है।

परिवहन मंत्री का बयान जागरण में छपा है जिसमें उन्होंने कहा है, “मेरे परिवार का मसला है। मैं सरकारी वाहनों का दुरुपयोग नहीं करता हूँ। मेरे लिए राजनीति जनसेवा का माध्यम है। मैं खुद भी वहां था जहां ये पूरा विवाद खड़ा किया जा रहा है।”

हालांकि एफआईआर में इसका जिक्र नहीं है कि मंत्री भी वहां थे, जहां यह घटना हुई और न ही मंत्री की पत्नी ने एक्सप्रेस या अन्य मीडिया से हुई बातचीत में ऐसी जानकारी दी है। हालांकि सीएम ने कार्रवाई करने का बयान दिया है। माना जा रहा है कि यह उसी से बचने के लिए पेश की गई थ्योरी है।

मुश्किल में गोविंद, सीएम बोले- सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

बहरहाल, जागरण ने इसी खबर में जिक्र किया है कि जिस गाड़ी से चोरी हुई, वह एमडी एचआरटीसी के नाम पर खरीदकर परिवहन मंत्री की फ्लाइंग स्क्वाड में अटैच है। मगर अखबार के अनुसार स्टाफ कई बार पैदल चलता था जबकि मंत्री की पत्नी इसपर ‘सैर-सपाटा’ करती थीं।

प्रदेश कर्ज में, HRTC खस्ताहाल मगर MD की गाड़ी मंत्री की पत्नी की सेवा में

SHARE