केलांग।। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है। एक नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसका पिता पिछले 3 साल से उसका रेप कर रहा था। किसी तरह हिम्मत करके लड़की ने अपने करीबी रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। मामला पुलिस तक पहुंच गया है और आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया गया है।
घटना लाहौल स्पीति के केलांग थाना के तहत आने वाले गांव सरखंग सिसु का है। पुलिस का कहना है कि 41 साल का एक शख्स अपनी 16 साल की बेटी से करीब 3 साल से दुष्कर्म कर रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी 6 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी और तबसे वह अपनी बेटी और बेटों के साथ रह रहा था। मासूम बेटी काफी समय से पिता की इस हरकत का शिकार हो रही थी।
एक दिन पीड़ित लड़की ने अपनी करीबी रिश्तेदारों को बताया कि पिता क्या करता है। रिश्तेदारों ने केलांग पुलिस स्टेश में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आईपीसी की धारा 376, 506 और POCSO ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। लड़की का मेडिकल करवाया गया है जिसमें रेप की पुष्टि होने की खबर है।