पालमपुर।। कांगड़ा के डीसी की गाड़ी का पालमपुर में चालान काटा गया है। वाहन की गलत जगह पार्किंग पर यह कार्रवाई की गई।
जिस समय यह कार्रवाई की गई, डीसी वाहन में नहीं थे। उनका ड्राइवर ही वहां मौजूद था।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी लाल चंद ने यह चालान काटा है। उनकी तारीफ हो रही है कि उन्होंने नियमों के तहत कार्रवाई की और बड़े अधिकारी तक को नहीं बख्शा।