गद्दी समुदाय पर नहीं हुआ लाठीचार्ज: मुख्यमंत्री वीरभद्र

0
7

धर्मशाला।। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने धर्मशाला दौरे के दौरान प्रदर्शन कर रहे गद्दी समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज होने का खंडन किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि गद्दी समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है, यह सब बीजेपी की चाल है।

पढ़ें: सीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज की खबर

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के हवाले से ‘समाचार फर्स्ट’ नाम के पोर्टल ने लिखा है, ‘गद्दी समुदाय के लोगों पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। यह सब बीजेपी की चाल है इसीलिए बीजेपी के पूर्व धर्मशाला विधायक किशन कपूर अपनी गाड़ी से मेरी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ड्राइवर ने इसे संभाल लिया।’

गौरतलब है कि मैक्लोडगंज के डल झील इलाके में गद्दी समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की थी और गो बैक के नारे लगाए। वे मुख्यमंत्री द्वारा गद्दी समुदाय का हवाला देते हुए की गई टिप्पणी का विरोध कर रहे थे। इस पर पुलिस ने गद्दी समुदाय के लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में गद्दी समुदाय के सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। घायल हुए लोगों को धर्मशाला अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है।

Image may contain: 10 people, people standing
लाठीचार्ज में जख्मी लोगों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

यह मामला क्या है, जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

गद्दी विवाद: CM के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज