वीडियो: सीएम का विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज

शिमला।। भले ही गद्दी समुदाय को लेकर हुई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया है मगर गद्दी समुदाय की नाराजगी कम होती नहीं दिख रही। मुख्यमंत्री के धर्मशाला दौरे के दौरान उनके काफिले के आगे नारेबाजी कर रहे लोगों को काबू करने में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

 

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि लाठीचार्ज नहीं हुआ है मगर वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी धर्मशाला में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी भांजते दिख रहे हैं। देखें:

इससे पहले प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच खींचतान भी हुई। बड़ी मुश्किल से पुलिस काले झंडे दिखाते हुए ‘गो बैक’ के नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों रोककर मुख्यमंत्री के काफिले के लिए रास्ता बना पाई। बाद में प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए पुलिस से उलझते नजर आए और आखिर में पुलिस को डंडे बरसाने पड़े। पूरा वीडियो देखें:

पूरा मामला क्या है, जानने के लिए यहां क्लिक करें।