चंबा में हुड़दंग मचा रहे दोनों पक्षों के बीच समझौता

0

चंबा।। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के राह उपमंडल में एक अध्यापक पर छात्रा से बलात्कार का आऱोप लगने के बाद निर्दोष अध्यापकों की पिटाई के बाद शुरू हुआ बवाल खत्म हो गया है। डीसी सुदेश मोख्टा और एसपी डॉ. वीरेंद्र तोमर ने एसडीएम दफ्तर में बवाल काट रहे दोनों समुदायों के बीच समझौता करवा दिया है। डीसी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है।

 

 

इस बैठक में 24 सदस्यों वाली शांति कमिटी बनाई गई। यह कमिटी इलाके में भाइचारा बनाए रखने के लिए काम करेगी। इसके बाद एसडीएम ऑफिस तीसा से लेकर भंजराड़ू बस स्टैंड तक शांति मार्च भी निकाला गया।

गौरतलब है कि एक अध्यापक पर छात्रा से रेप का आरोप लगने के बाद कुछ लोगों ने स्कूल में तैनात अन्य निर्दोष अध्यापकों पर हमला कर मारपीट कर दी थी। इसके बाद स्थानीय लोग नाराजगी में उग्र हो गए थे। उधर आरोपी टीचर सस्पेंड कर दिया गया है और उसपर विभागीय जांच भी बिठाई गई है।