एमबीएम न्यूज, शिमला।। शिमला के कोटखाई मेंहुए रेप ऐंड मर्डर केस को लेकर सीबीआई बुधवार को स्टेटस रिपोर्ट फाइल कर सकती है। हाई कोर्ट ने 19 जुलाई को सीबीआई को गुड़िया रेप ऐंड मर्डर और आरोपी सूरज की मौत के मामले की जांच के आदेश जारी करते हुए दो हफ्तों में स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के लिए कहा था।
माना जा रहा है कि स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई कई खुलासे कर सकती है। अब तक दोनों मामलों में गोपनीय तरीके से छानबीन की है। कोटखाई में टीम एक हफ्ते से ज्यादा वक्त तक रुकी रही। उसने जंगल का मुआयना किया, क्राइम सीन को जांचा, गुड़िया के परिजनों, सहपाठियों शिक्षकों, आरोपियों के परिजनों और अन्य संबंधित लोगों से भी पूछताछ की।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
सीबीआई ने फरेंसिक लैब जुणगा में भी जांच की है। अभी तक फरेंसिक रिपोर्ट सीबीआई को नहीं मिली है। इसके अलावा मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। बताया ज ारहा है कि पिछले दो दिनों से सीबीआई की तीनों टीमों के सदस्य स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।
(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)