इन हिमाचल डेस्क।। मृदुल का गाना बेखबर सुपरहिट हो गया है। भारत में यूट्यूब पर यह गाना सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है यानी सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है और सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
‘इन हिमाचल’ ने सबसे पहले बताया था कि अपूर्व मृदुल का गाना “बेखबर” रिलीज हुआ है। इस गाने के वीडियो में में हिमाचल के बिलासपुर की कशिका पटियाल ने शानदार ऐक्टिंग है। बरोट और मनाली की वादियों में इसे शूट किया है हिमाचल के राजीव ठाकुर के ‘स्नो लेपर्ड प्रॉडक्शंस’ ने। अब यह गाना यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
अपूर्व मृदुल इस गाने के कंपोजर हैं और अल्तमश अली ने इसे आवाज दी है। गाने के बोल शरीक आसिर ने लिखे हैं। म्यूजिक वीडियो में हिमाचल की वादियों की खूबसूरती भी दिखती है। नीचे देखें: