रिश्वत और ब्लैकमेलिंग के आरोपी एडीसी के ठिकानों पर छापेमारी

0

बद्दी।। हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस ऐंड ऐंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बद्दी में तैनात रहे सहायक ड्रग कंट्रोलर के कई ठिकानों पर दबिश दी है। जानकारी मिली है कि चंडीगढ़, बद्दी और अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए विजिलेंस ने चार से छह टीमों का गठन किया है।

बता दें कि इस अधिकारी पर अवैध ढंग से घुसकर सैम्पल फेल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा हुआ था। इसके साथ कथित तौर पर एक पत्रकार भी शामिल था जिसने रेड की फर्जी न्यूज अपने पोर्टल पर लगाई थी। इस संबंध में हमने हाल ही में एक आर्टिकल में जानकारी दी थी।

उधर एमबीएम न्यूज के मुताबिक, संपर्क किए जाने पर स्टेट विजिलेंस व ऐंटी करपशन ब्यूरो के एडीजी अनुराग गर्ग ने पुष्टि करते हुए कहा कि करीब आधा दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि सहायक ड्रग कंट्रोलर के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह रिश्वत के मामलों में संलिप्त हैं, इसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

(सिंडिकेशन के तहत एमबीएम न्यूज नेटवर्क के इनपुट्स के साथ)