शिमला।।
मिस शिमला रह चुकीं शिव्या पठानिया पिछले दिनों हमसफर्स सीरियल में नजर आईं। अब यह सीरियल खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि जल्द ही वह किसी नई भूमिका में नजर आएंगी। जानिए, शिव्या के बारे में कुछ बातें:
पैरंट्स के साथ शिव्या |
शिव्या के पिता सुभाष पठानिया लेबर ऐंड एंप्लॉयमेंट विभाग में लॉ ऑफिसर हैं। इनकी माता बिजनस वुमन हैं। इनका छोटा भाई स्कूल में है और बहन सेंड बीड्स कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं।
मॉडलिंग के अलावा सिंगिंग और गिटार प्ले करने का शौक भी रखती हैं शिव्या। कॉलेज में कई क्लब के जरिए वह समाजसेवा के कामों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती रही हैं।
कॉलेज स्तर पर उन्होंने कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार भी जीते। वह हिमाचल के अखबार दिव्य हिमाचल की प्रतियोगिता ‘मिस हिमाचल’ की रनर अप भी रही हैं।
शिव्या ने चितकारा यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग की है, लेकिन वह हमेशा से वह मॉडलिंग और ऐक्टिंग करना चाहती थीं। उन्होंने अपना सपना पूरा करने की तरफ एक कदम सफलता से बढ़ाया है। आगे भी वह कामयाब रहें, इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं।